जीडीसी कठुआ में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली आयोजित
- Neha Gupta
- Jan 21, 2026

कठुआ, 21 जनवरी । सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत राजकीय डिग्री कॉलेज कठुआ के रोड सेफ्टी क्लब द्वारा एनसीसी व एनएसएस इकाइयों के सहयोग से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य विद्यार्थियों व आमजन को यातायात नियमों के पालन और सुरक्षित सड़क व्यवहार के प्रति जागरूक करना रहा।
कॉलेज परिसर से शुरू होकर उपायुक्त कार्यालय के आसपास के क्षेत्रों तक निकाली गई इस रैली में विद्यार्थियों ने हेलमेट व सीट बेल्ट पहनने, ओवरस्पीडिंग और मोबाइल फोन के उपयोग से बचने तथा ट्रैफिक संकेतों का पालन करने संबंधी संदेश दिए। रैली को प्राचार्य डॉ. मनोहर लाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और सड़क सुरक्षा को सामूहिक जिम्मेदारी बताया। रोड सेफ्टी क्लब की संयोजक डॉ. नीलिमा गुप्ता, एनसीसी व एनएसएस अधिकारियों सहित वरिष्ठ शिक्षकों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। रैली का समापन सड़क सुरक्षा के सशक्त संदेश के साथ हुआ।
---------------



