सोनीपत:सड़क सुरक्षा अभियान में 15 वाहनों के चालान

सोनीपत, 25 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए

विशेष अभियान चलाया। पुलिस आयुक्त नाजनीन भसीन और पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक प्रबीना पी.

के निर्देश पर शुक्रवार को भारी वाहनों के लिए बाईं लेन में चलने के नियम लागू किए

गए। इस अभियान में नियम तोड़ने वाले 15 भारी वाहनों के चालान किए गए, जिन पर 7,500 रुपये

का जुर्माना लगा। साथ ही, बिना हेलमेट दोपहिया चलाने के 27 चालान 27 हजार रुपये जुर्माना,

ट्रिपल राइडिंग के 9 चालान नौ हजार रुपये जुर्माना, ब्लैक फिल्म के 6 चालान 60 हजार

रुपये जुर्माना और लाल-नीली बत्ती के 3 चालान 1,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि भारी वाहन चालकों को बाईं लेन

में चलने के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि सड़क हादसों में कमी आए। शहर में बुलेट

बाइक से पटाखे बजाने, ब्लैक फिल्म लगाने, ट्रिपल राइडिंग और बिना हेलमेट वाहन चलाने

की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई की गई। यह अभियान एनएच-44, केजीपी हाइवे, केएमपी,

334बी और गोहाना-पानीपत हाइवे पर चलाया गया। मोटर वाहन अधिनियम-2017 के तहत नियमों

का पालन अनिवार्य है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि निर्धारित गति सीमा और बाईं

लेन का पालन करें। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर