रोडवेज बस अड्डा अस्थाई रूप से तीन जगह शिफ्ट किया गया

हरिद्वार, 26 जुलाई (हि.स.)। कांवड़ मेले के दृष्टिगत कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने के बाद शहर के बीचो-बीच स्थित रोडवेज बस स्टैंड को तीन अलग-अलग जगह शिफ्ट कर दिया है। इसके साथ ही हरिद्वार से दिल्ली तक का किराया 40 रुपये बढ़ा दिया गया है।

हरिद्वार में कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने के बाद परिवहन निगम की बसों के संचालन के लिए तीन स्थानों पर वैकल्पिक बस स्टैंड की व्यवस्था शुक्रवार शाम से लागू की गई है।

कांवड़ मेला अवधि के दौरान मोतीचूर, चंडीघाट और ऋषिकुल मैदान में अस्थाई बस स्टैंड पर उत्तराखंड परिवहन निगम के साथ अन्य राज्यों से आने वाली बसें रुकेंगी और रवाना होंगी। दो अगस्त तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।

हरिद्वार रोडवेज के एआरएम सुरेश चौहान ने बताया कि भीड़ के कारण बस अड्डों को शिफ्ट कर दिया गया है। दो अगस्त तक बसों का संचालन अस्थाई बस अड्डों से होगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / प्रभात मिश्रा

   

सम्बंधित खबर