जहाजपुर में रोडवेज वर्कशॉप खोले जाने के सम्बन्ध में वर्तमान में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं - परिवहन मंत्री

जयपुर, 19 मार्च (हि.स.)। परिवहन मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार द्वारा उपखण्ड मुख्यालय जहाजपुर में रोडवेज वर्कशॉप खोले जाने के सम्बन्ध में वर्तमान में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। उन्होंने कहा कि वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर इस सम्बन्ध में विचार किया जाएगा।

परिवहन मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जहाजपुर के बस स्टैण्ड पर नगर पालिका एवं उपखण्ड मुख्यालय कोटड़ी के बस स्टैण्ड पर पंचायतीराज विभाग का स्वा‍मित्व है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उपखण्ड मुख्यालय कोटड़ी में बस स्टैण्ड हेतु भूमि आवंटन संबंधी कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

इससे पहले विधायक गोपीचन्द मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में परिवहन मंत्री ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र जहाजपुर में उपखण्ड मुख्यालय जहाजपुर एवं उपखण्ड मुख्यालय कोटड़ी पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के स्वामित्व का कोई बस स्टैण्ड या भूमि उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने जानकारी दी कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 के बजट में जहाजपुर, भीलवाड़ा बस स्टैण्ड का जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण संबंधी घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि पंचायतीराज विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार कोटड़ी के पुराने बस स्टेण्ड के चौक में सी.सी.सड़क एवं सुलभ शौचालय निर्माण की आवश्यकता नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

   

सम्बंधित खबर