रोहतकः हरियाणा की जनता को दी 5 गारंटी, दिल्ली पंजाब की तरह करेंगे सुधार

अरविंद केजरीवाल का ऐलान आम आदमी पार्टी के सहयोग बिना नहीं बनेगी हरियाणा में सरकार

रोहतक जिले के महम विधानसभा क्षेत्र से आप प्रत्याशी विकास नेहरा के प्रचार में पहुंचे अरविंद केजरीवाल

रोहतक, 25 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा में बिना आम आदमी पार्टी के सहयोग से सरकार नहीं बन सकती। उन्होंने भाजपा नेत्री कंगना रनौत पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन पर फिर से खतरे की घंटी बज रही है और उनके नेता दोबारा से तीन कानून लागू करने की मांग कर रहे है।अरविंद केजरीवाल रोहतक जिले के महम विधानसभा क्षेत्र में आप प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में पहुंचे थे।

हरियाणा की सबसे हाॅट सीट मानी जाने वाली महम विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विकास नेहरा को लेकर चुनाव प्रचार किया। साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा की प्रदेश में आम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में स्कूल, कॉलेज हॉस्पिटलों की हालत खस्ता हो गई है जबकि दिल्ली और पंजाब में लोगों को मुफ्त में सुविधा मिल रही है। उन्होंने हरियाणा की जनता को पांच गारंटी दी है। अरविंद अरविंद केजरीवाल ने कहा की महिलाओं को प्रति महीना एक हजार, बिजली पानी मुफ्त स्कूल व अस्पताल में फ्री में इलाज आदि दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिना आम आदमी पार्टी के कोई भी दल सरकार नहीं बन सकता यदि किसी को सरकार बनानी है तो आम आदमी पार्टी का सहयोग लेना होगा। अरविंद केजरीवाल ने किसान आंदोलन को लेकर भाजपा नेताओं की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और भाजपा नेत्री कंगना रनौत किसान आंदोलन को नकली बता रहे हैं उसे हरियाणा की जनता में रोष है। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत फिर से तीन काले कानून को लागू करने की मांग कर रही है जो प्रदेश की जनता को गवारा नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि प्रदेश की जनता बदलाव करें और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताए। अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में यह भी कहा कि उन्होंने ईमानदारी के चलते दिल्ली की में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लात मार दी और जब तक दिल्ली की जनता उन्हें ईमानदार नहीं साबित करती वह दिल्ली की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।

फोटो कैप्षनः 25 आरटीकेः3 महम में आयोजित रैली को संबोधित करते दिल्ली के सीएम केजरीवाल।

----------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर