रोहतक में नहरी विभाग के स्टाेर कीपर की हत्या 

पड़ाेसियों ने दिया वारदात को अंजाम, 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

पुरानी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम, पुलिस जांच में जुटी

रोहतक, 11 नवंबर (हि.स.)। राेहतक के गांव निदांना में रविवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते नहरी विभाग में तैनात एक स्टोर कीपर की हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस पीजीआई पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि करीब एक साल पहले आरोपियों के साथ झगड़ा हुआ था और उसी रंजिश के चलते उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है।

पुलिस ने इस संबंध में मृतक के भाई के ब्यान पर 12 आरोपियाें के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार देर रात गांव निदांना निवासी दिनेश हरिजन चौपाल की तरफ से घर आ रहा था, इसी दौरान उनके पडोसी मुकेश, सोनू, प्रदीप, सुनील व विष्णु सहित कई युवकों ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरु कर दी। आरोपियों ने उसकी छाती पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह लहुलूहान होकर वहीं गिर गया और आरोपी मौके से फरार हो गए।बताया जा रहा है कि दिनेश नहरी विभाग चरखी दादरी में स्टोरकीपर के पद पर तैनात था। घटना का पता चलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और दिनेश को पीजीआई भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसी सूचना पाकर थाना बहुअकबरपुर पुलिस पीजीआई पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के भाई प्रदीप ने पुलिस को बताया कि करीब एक साल पहले आरोपियों के साथ उनका झगड़ा हुआ था और इसी रंजिश के चलते उन्होंने उसके भाई की हत्या की हैै। पुलिस ने इस संबंध में 12 आरोपियों खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी प्रकाशचंद ने बताया कि आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर