राहे प्रीमियर लीग का विजेता बना रॉयल चैलेंजर्स

रांची, 7 जून (हि.स.)। प्रीमियर लीग-2025 का समापन शनिवार को हुआ। यह क्रिकेट लीग डोमनडीह मैदान में आयोजित किया गया था। यह लीग पिछले 12 दिनों से चल रहा था। इसमें कुल नौ क्रिकेट की टीम के खिलाड़ियों ने भाग लिया और प्रदर्शन दिखाया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिल्ली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी जयराम महली थे।

लीग की विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स' की टीम को 15 हजार नगद राशि और ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया।

वहीं द्वितीय पुरस्कार रियल टाइगर और ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल को 10 हजार नगद राशि और कप देकर सम्मानित किया गया।

देवेंद्रनाथ महतो ने इस क्रिकेट प्रीमियर लीग का मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज रोहित चंदन को पुरस्कृत करते हुए कहा कि सरकार का खेल और खिलाड़ियों के प्रति उदासीन रवैया है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चयनित करते हुए राज्य सरकार नियोजन में आरक्षण देना चाहिए।

समापन कार्यक्रम में राहे थाना प्रभारी जशवंत सिंह, राहे उपप्रमुख उमेश महतो और परमेश्वर महतो, जगन्नाथ मुखर्जी, सुबोध महतो, श्याम महतो,राजेंद्र महतो,राजपति महतो सहित अन्य मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर