पूर्वोत्तर में रेलवे की बुनियादी संरचनाओं की परियोजनाओं के लिए 10,440 करोड़ रुपये आवंटित

गुवाहाटी, 03 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज रेलवे के लिए बजट 2025-26 में आवंटित धनराशि के संबंध में पूर्वोत्तर के मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत की। इस मौके पर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) मुख्यालय, मालीगांव में आयोजित कार्यक्रम में पूसीरे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव, पूसीरे (निर्माण) के महाप्रबंधक अरुण कुमार चौधरी और मुख्यालय के वरिष्ठ रेल अधिकारी भी उपस्थित थे। रेल मंत्री ने बताया कि लगातार दूसरी बार भारतीय रेल के लिए बजट में 2.65 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कुल परिव्यय आवंटित किया गया है।

बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में चल रही सभी परियोजनाओं की कार्य प्रगति बेहतर गति से आगे बढ़ रही है। भौगोलिक दृष्टि से कठिन भू-भाग में स्थित होने के बावजूद, उक्त परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने के लिए 24x7 कार्य किया जा रहा है। असम और पूर्वोत्तर क्षेत्र में 2014 से 1824 किमी नई पटरियों का निर्माण किया गया है, जो श्रीलंका के पूरे रेल नेटवर्क से काफी अधिक है। 2014 से पूर्वोत्तर राज्यों में 478 नए फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण किया गया। रेल मंत्री ने कहा कि पूसीरे में कवच के कार्यान्वयन के लिए कुल 1189 रूट किलोमीटर चिह्नित किए गए है।

दोनों महाप्रबंधकों ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूसीरे के 92 स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। पूसीरे के संपूर्ण रेल पटरियों का बिजलीकरण दिसंबर, 2025 तक पूरा हो जाएगा। महाप्रबंधकों ने बताया कि मिजोरम का भैरबी-साईरंग परियोजना भी इस साल जुलाई महीने तक पूरी होने की संभावना है।

इसके अलावा, वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पूर्वोत्तर में रेलवे की बुनियादी संरचना की परियोजनाओं के लिए सकल बजट आवंटन 10,440 करोड़ रुपये है। यह 2009-14 के दौरान 2,122 करोड़ रुपये के औसत बजट आवंटन की तुलना में 5 गुना से भी अधिक है। इस वर्ष बजट आवंटन में नई लाइन एवं दोहरीकरण परियोजनाओं, ट्रैक नवीनीकरण, परिवहन सुविधाओं, सड़क सुरक्षा कार्यों, पुल निर्माण, सिग्नलिंग, कारखानों के आधुनिकीकरण और ग्राहक सुविधाओं आदि जैसे कई क्षेत्रों में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर