शिमला के पार्क में युवक का हंगामा, युवती के रोने पर जुटी भीड़

शिमला, 08 मार्च (हि.स.)। राजधानी शिमला के रानी झांसी पार्क में एक युवक ने जमकर हंगामा किया। युवक और युवती के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद युवक भड़क उठा और युवती से अभद्र भाषा में बात करने लगा। युवती को रोते देख मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर करीब 1.30 बजे युवती ने युवक से अपने दिए हुए पैसे वापस मांगे लेकिन युवक पैसे लौटाने से इनकार करने लगा और गाली-गलौज करने लगा। इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर सदर थाना ले गई।

पुलिस ने बताया कि युवक के साथ दो अन्य लड़के भी मौजूद थे। पूछताछ के दौरान पता चला कि युवती ने युवक को कुछ पैसे दिए थे जिसे लौटाने से वह इनकार कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के परिजनों को बुलाकर मामले को सुलझाने की कोशिश की। देर शाम परिजन थाने पहुंचे औऱ इसके बाद युवक और युवती को उनके हवाले कर दिया गया। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया।

सदर थाना प्रभारी धर्म सेन नेगी ने शनिवार को बताया कि युवक मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है और उसके परिजन उसे उपचार के लिए आईजीएमसी ले गए हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस से रानी झांसी पार्क और मालरोड क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि इस क्षेत्र में अक्सर प्रेमी जोड़े, नशे के आदी युवक-युवतियां और प्रैंक वीडियो बनाने वाले युवाओं की गतिविधियों के कारण माहौल खराब हो रहा है जिससे शिमला की छवि प्रभावित हो रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर