काशी विश्वनाथ धाम संकल्प पाठ के साथ रूद्राभिषेक के मंत्रोच्चार से गुंजायमान
- Admin Admin
- Mar 10, 2025

वाराणसी,10 मार्च (हि.स.)। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक एवं संकल्प पाठ का आयोजन जारी है। इसी क्रम में रंगभरी एकादशी के मौके पर काशी विश्वनाथ धाम में आचार्यों और शास्त्रियों ने शास्त्रोक्त विधि से संकल्प पूजन के बाद रूद्राभिषेक कराया।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण ने धाम में स्थित श्री अविमुक्तेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक किया। न्यास द्वारा संकल्पित विशिष्ट उद्देश्य के संकल्प पाठ को भी विधिपूर्वक संपन्न किया। इस दौरान रुद्र मंत्रों की गूंज से सम्पूर्ण धाम आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत हो उठा। प्रांगण में उपस्थित श्रद्धालु हर हर महादेव के गूंजते उद्घोष के बीच श्री अविमुक्तेश्वर महादेव दरबार में दर्शन पूजन करते रहे।
मंदिर न्यास के अनुसार यह आयोजन श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति और आशीर्वाद प्राप्त करने का एक अद्वितीय अवसर प्रदान करता है। रूद्राभिषेक के बाद मंदिर के स्वर्ण शिखर की आरती भी की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी