रुद्राक्ष सेवा संगठन ने शहीदी दिवस पर पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि दी

रुद्राक्ष सेवा संगठन ने शहीदी दिवस पर पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि दी


जम्मू, 14 फ़रवरी । रुद्राक्ष सेवा संगठन ने शुक्रवार को वर्ष 2019 में इसी दिन पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए एक गंभीर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। श्रद्धांजलि समारोह के दौरान रुद्राक्ष के निदेशक वीरेंद्र गुप्ता ने मोहित शर्मा, शक्ति शर्मा, वरुण पाधा, पुलिस चौकी प्रभारी बावे लेखराज, अजय शर्मा और अमित मगोत्रा ​​के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दी और देश के लिए उनके अद्वितीय बलिदान को याद किया।

वीरेंद्र गुप्ता ने उपस्थित लोगों की सामूहिक भावना को दोहराते हुए कहा आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूल पाएंगी। उन्होंने फिर से पुष्टि की कि भारत इन बहादुर सीआरपीएफ कर्मियों और उनके परिवारों के सर्वोच्च बलिदान का हमेशा सम्मान करेगा। कार्यक्रम में रुद्राक्ष के निदेशक मोहित शर्मा, डॉ. वरुण पाधा, शक्ति सिंह और पूरी टीम मौजूद थी जिन्होंने शहीदों को याद करते हुए एकजुटता दिखाई। उपस्थित लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ देश की अटूट भावना को दोहराया और शहीदों की विरासत को कायम रखने की कसम खाई।

   

सम्बंधित खबर