उप्र में लौह पुरुष की जयंती पर पुलिस सुरक्षा में निकाली जाएगी 'रन फॉर यूनिटी'
- Admin Admin
- Oct 30, 2025
लखनऊ, 30 अक्टूबर (हि.स.)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को संरक्षित और मजबूत करने के प्रति देश में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया जाएगा। इसके माध्यम से राष्ट्रीय एकता से संदेश व्यापक रूप से लोगों में पहुंचाया जा सके। यह बातें पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था एल. आर. कुमार ने दी। वे लोक भवन के मीडिया सेंटर में गुरूवार को प्रेस कांफ्रेंस का संबोधित कर रहे थे।
आईजी कानून-व्यवस्था ने कहा कि प्रदेश के सभी कमिश्नरेट, जनपद मुख्यालय एवं थानों को 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के निर्देश दिए हैं। यह कार्यक्रम में प्रमुख चौराहों, थानों से प्रारंभ होगी। इसकी अवधि प्रात: 7 बजे से 10 बजे के बीच की जाएगी और लगभग 30 मिनट की होगी। इसकी लंबाई एक से डेढ़ किलोमीटर तक होगी। इसमें सभी जनपद व थाने, खेल विभाग, विद्यालय, महाविद्यालय, एनसीसी, स्कॉउट के छात्र—छात्राओं मौजूद रहेंगे। इसमें पुलिस कर्मियों, जनसभागिता, समाजसेवियाें व स्पोर्ट्स के खिलाड़ी आमंत्रित किए गए हैं। प्रतिभागियों द्वारा तिरंगा ध्वज भी प्रयोग किया जाएगा ताकि कार्यक्रम का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय एकता एवं सौहार्द का प्रतीक बने।
उन्होंने कहा कि 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम में दौरान सुरक्षा की व्यवस्था के साथ ही आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं से जुड़े सभी इंतजाम किए गए हैं। इसके क्रम में हम सबकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा



