नैनीताल, 10 दिसंबर (हि.स.)। नगर की खेलों के प्रति समर्पित संस्था ‘रन टू लिव’ के संस्थापक अंतर्राष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी ने संस्था की ओर से अगले छह माह में नैनीताल सहित विभिन्न शहरों में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं की घोषणा की।
मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री तिवारी ने बताया कि खेल और खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संस्था के द्वारा आगामी योजनाओं के तहत 02 फरवरी 2025 को तृतीय खटीमा ओपन रन का आयोजन किया जाएगा। जबकि आगामी फरवरी के अंतिम सप्ताह में हल्द्वानी में डियोथॉन प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें दौड़ और साइकिलिंग की स्पर्धाएं शामिल की जाएंगी। आगे अप्रैल में तृतीय रन टू लिव ट्रायथलॉन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें साइकिलिंग, रनिंग और स्विमिंग प्रतियोगिताएं होंगी। वहीं मई में अंतर नैनीताल व्यापार मंडल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी आयोजनों के सफल संचालन के लिए संस्था के सदस्यों को अलग-अलग विभाग सौंपे जा रहे हैं। इस मौके पर राइंका नैनीताल के मेधावी फुटबॉल खिलाड़ी भरत को फुटबॉल किट और डीएसबी परिसर के नितिन मेहरा व गोविंद मेहरा को साइकिल प्रदान की गई। इस अवसर पर सागर देवरारी, भूपाल नयाल, शाहिद रहमान, खजान डंगवाल, ऋषभ जोशी, इंतखाब आलम, वीरेंद्र सिंह और हसन रजा भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी