रुपये की कीमत में 24 पैसे की मजबूती, डॉलर के मुकाबले 86.81 के स्तर पर पहुंचा

नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.)। शेयर बाजार में आई तेजी और डॉलर इंडेक्स की कमजोरी के कारण मुद्रा बाजार में सोमवार को रुपये ने मजबूती दर्ज की। डॉलर के मुकाबले रुपया आज दिन भर के कारोबार के बाद 24 पैसे की मजबूती के साथ 86.81 रुपये प्रति डॉलर (अस्थायी) के स्तर पर बंद हुआ। इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय मुद्रा 87.05 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 15 पैसे की मजबूती के साथ 86.90 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। दिन के कारोबार के दौरान डॉलर की मांग बढ़ने पर रुपया ओपनिंग लेवल से 1 पैसा कमजोर होकर 86.91 के स्तर तक पहुंचा। मुद्रा बाजार में डॉलर की मांग में कमी आने पर रुपया मजबूत होकर प्रति डॉलर 86.75 के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि, कारोबार के आखिरी वक्त रुपया सर्वोच्च स्तर से 6 पैसे गिरकर 86.81 के स्तर पर बंद हुआ।

डॉलर इंडेक्स में भी आज 0.19 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई। डॉलर इंडेक्स आज कमजोर होकर 103.51 के स्तर पर पहुंच गया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि डॉलर इंडेक्स की कमजोरी और ग्लोबल मार्केट में बने पॉजिटिव माहौल की वजह से डॉलर की तुलना में रुपये की स्थिति सुधर सकती है। हालांकि, अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी और विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारतीय शेयर बाजार से लगातार पैसे की निकासी से रुपये की मजबूती पर प्रतिकूल असर भी पड़ सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

   

सम्बंधित खबर