डॉलर के मुकाबले 19 पैसे की कमजोरी के साथ बंद हुआ रुपया

नई दिल्ली, 14 जुलाई (हि.स.)। अमेरिकी टैरिफ को लेकर बने टेंशन, डॉलर इंडेक्स की मजबूती और स्टॉक मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली के कारण आज रुपया डॉलर की तुलना में गिरावट के साथ बंद हुआ। भारतीय मुद्रा आज डॉलर की तुलना में 19 पैसे फिसल कर 85.99 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुई। इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय मुद्रा 85.80 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी। रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ ही की थी।

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 20 पैसे की कमजोरी के साथ 86 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। दिन के कारोबार के दौरान कुछ समय के लिए डॉलर की मांग बढ़ने पर रुपया और 6 पैसे फिसल कर 86.06 के स्तर तक गिर गया था, लेकिन इसके बाद डॉलर की आवक बढ़ने पर रुपया निचले स्तर से 14 पैसे की रिकवरी करके 85.92 के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि, बाद में शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण बढ़ी डॉलर की मांग के कारण रुपया गिरकर 85.80 के स्तर पर बंद हुआ।

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि डॉलर इंडेक्स की मजबूती और विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारतीय शेयर बाजार से अपने पैसे की निकासी के साथ ही अमेरिकी टैरिफ की अनिश्चितता को लेकर कारोबारियों के बीच बनी बेचैनी ने भी भारतीय मुद्रा को कमजोर करने में अहम भूमिका निभाई। कैपेक्स गोल्ड एंड इंवेस्टमेंट्स के सीईओ राजीव दत्ता के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में हो रही बढ़ोतरी से भी डॉलर की मांग में और तेजी आने की संभावना बनी है। इसका असर अब मुद्रा बाजार में डॉलर की कीमत में तेजी के रूप में भी नजर आने लगा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

   

सम्बंधित खबर