
नई दिल्ली, 17 जुलाई (हि.स.)। भारत, रूस एवं चीन के त्रिपक्षीय गठजोड़ 'आरआईसी' की बैठक जल्दी ही बुलाये जाने को लेकर भारत ने भी अपनी सहमति दे दी है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आज यहां नियमित ब्रीफिंग में इस बारे में एक सवाल के जवाब में सकारात्मक संकेत देते हुए कहा कि इसका प्रारुप आपसी चर्चा पर आधारित है और इसमें तीनों देश वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करते हैं। यह बैठक आपसी सुविधाजनक समय पर आयोजित की जाएगी।
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने हाल ही में इस त्रिपक्षीय वार्ता मंच को फिर सक्रिय करने का सुझाव दिया था। चीन ने भी इसका समर्थन किया है। संभावना है कि अगले माह के अंत में चीन में एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान तीनों देशों के नेता एकसाथ बैठक कर इस त्रिपक्षीय गठजोड़ को फिर से मजबूत करें।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए चीन की यात्रा पर जाने से जुड़े एक अन्य प्रश्न पर प्रवक्ता ने कहा कि बैठक अगले माह होगी। इसमें भागीदारी सुविधा के अनुसार तय की जाएगी और समय पर सभी को सूचित किया जाएगा।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा