कोरबा : एस.एल.आर.एम. सेंटर की अव्यवस्था पर नाराज हुए निगम आयुक्त
- Admin Admin
- Feb 05, 2025
कोरबा 5 फरवरी (हि.स.)। स्वच्छता महाअभियान के अंतर्गत किए जा रहे साफ-सफाई कार्यो के निरीक्षण पर निकले आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने आरामशीन स्थित एस.एल.आर.एम.सेंटर की अव्यवस्था पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।
उन्होने सेंटर सुपरवाईजर व संबंधित कर्मचारियों को अल्टीमेटम देते हुए व्यवस्थाओं को तत्काल सुधारने व निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं आरामशीन मोहल्ले की बेहतर स्वच्छता पर वहॉं सफाई कार्य कर रही स्वच्छता दीदी के कार्यो की प्रशंसा करते हुए उसका उत्साहवर्धन किया।
निगम प्रशासक व कलेक्टर अजीत वसंत के कुशल मार्गदर्शन एवं निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के दिशा निर्देशन में नगर पालिक निगम केरबा द्वारा 25 जनवरी से चलाए जा रहे स्वच्छता महाअभियान की कड़ी में बुधवार 5 फरवरी को वार्ड क्र. 20 कांशीनगर एवं वार्ड क्र. 06 पुरानी बस्ती कोरबा में मेगा स्वच्छता ड्राईव संचालित की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी