सांबा पुलिस ने 6.61 ग्राम हेरोइन जैसे पदार्थ के साथ कुख्यात महिला ड्रग तस्कर को पकड़ा

सांबा, 29 जून (हि.स.)। ड्रग तस्करों और तस्करों के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए सांबा पुलिस ने पुलिस स्टेशन बरी ब्राह्मणा के अधिकार क्षेत्र में एक कुख्यात महिला ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से लगभग 6.61 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जैसा पदार्थ बरामद किया है।

पीएस बरी ब्राह्मणा की एक पुलिस टीम ने बलोल खड्ड गुज्जर बस्ती क्षेत्र में नियमित तलाशी के दौरान एक महिला को संदिग्ध आधार पर रोका जिसने पुलिस पार्टी को देखकर मौके से भागने की कोशिश की। महिला पुलिस अधिकारी द्वारा जांच के दौरान उसके कब्जे से लगभग 6.61 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया गया।

महिला ड्रग तस्कर की पहचान मनी बीबी पुत्री शेर अली निवासी बलोल तहसील बड़ी ब्राह्मणा जिला सांबा के रूप में की गई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से प्रतिबंधित सामान भी जब्त कर लिया गया है।

पुलिस स्टेशन बरी ब्राह्मणा में धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर संख्या 89/25 दर्ज की गई है। गिरफ्तार महिला एक कुख्यात ड्रग तस्कर है और वह पीएस बड़ी ब्राह्मणा के एफआईआर संख्या 69/25 धारा 8/21/22/25 एनडीपीएस एक्ट के तहत बैकवर्ड लिंकेज आरोपी के रूप में भी वांछित है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर