स्टेडियम में अव्यवस्था पर जेएससीए प्रबंधन ले जिम्‍मेवारी : नायक

रांची, 01 दिसंबर (हि.स.)। आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने भारत–दक्षिण अफ्रीका प्रथम वनडे मैच के दौरान हुई अव्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए (झारखंड स्‍टेट क्रिकेट एसोसिएशन) एससीए प्रबंधन की आलोचना की है।

उन्‍होंने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जेएससीए अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव और उपाध्यक्ष अजय पांडेय को नैतिक आधार पर जवाबदेही लेनी चा‍हिए।

नायक ने कहा कि मैच के दिन सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक देखने को मिली, जब एक युवक बैरिकेड पार कर सीधे खिलाड़ी विराट कोहली तक पहुंच गया। उन्होंने कहा कि यह घटना स्टेडियम प्रबंधन की सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़ा करती है। इसी के साथ नकली टिकटों की बिक्री, कालाबाजारी और बड़ी संख्या में दर्शकों को वैध टिकट के बावजूद प्रवेश न मिलना भी चिंता का विषय है।

नायक ने स्पष्ट किया कि यह व्यक्तिगत आरोप नहीं है, बल्कि जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारियों से अपेक्षित नैतिक जवाबदेही की मांग है।

उन्होंने कहा कि जेएससीए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भले ही प्रत्यक्ष रूप से हर व्यवस्था के लिए जिम्मेदार न हों, लेकिन प्रबंधन की शीर्ष जिम्मेदारी उनके ही कंधों पर होती है। नायक ने कहा कि उन्‍हें उम्मीद है कि जेएससीए इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष समीक्षा कर भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर