हिसार : नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
- Admin Admin
- Jul 09, 2025

एसडीएम राजेश खोथ ने दिलाई शपथ, विकास में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वानहिसार, 9 जुलाई (हि.स.)। हांसी के एसडीएम राजेश खोथ ने संयुक्त कार्यालय परिसर में नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य सिकंदा बाई को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई।सिकंदा बाई हाल ही में पंचायत समिति हांसी प्रथम के वार्ड नंबर 28 से निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। उन्होंने उपचुनाव के दौरान जनता का विश्वास अर्जित करते हुए निर्विरोध विजयी होकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक सशक्त किया है।इस अवसर पर पंचायत समिति हांसी प्रथम की अध्यक्षा शीला देवी, समिति सदस्य प्रीति, सुभाष यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने नवनिर्वाचित सदस्य को शुभकामनाएं दी। गत 15 जून को पंच, सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्यों के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव आयोजित किए गए थे, जिनमें वार्ड नंबर 28 से सिकंदा बाई निर्विरोध निर्वाचित हुई थीं।एसडीएम राजेश खोथ ने बुधवार को शपथ दिलाते हुए सिकंदा बाई को जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता से करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की भूमिका ग्रामीण विकास और जनकल्याण के कार्यों में अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नवनिर्वाचित सदस्य क्षेत्र की समस्याओं के समाधान तथा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाएंगी। इस अवसर पर एसईपीओ नवीन मलिक तथा कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर