सिरसा: नशे के खिलाफ जागरूकता का संदेश देगी साइक्लोथॉन: एसडीएम
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

सिरसा, 4 अप्रैल (हि.स.)। साइक्लोथॉन के सफल आयोजन को लेकर एसडीएम राजेंद्र कुमार ने शुक्रवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।
एसडीएम ने बताया कि यह यात्रा 26 अप्रैल को सिरसा में प्रवेश करेगी। उन्होंने बताया कि ‘एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम’ थीम पर आधारित साइक्लोथॉन का जिला में व्यापक आमजन की भागीदारी के साथ स्वागत किया जाएगा। इसके लिए सभी विभाग समयबद्ध तरीके से कार्य करते हुए इसके सफल आयोजन में कोई कसर न छोड़ें। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के अनुरूप किए जा रहे कार्यों पर विचार विमर्श किया और साथ ही उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जागरूकता का संदेश देने वाली इस यात्रा में स्वयं भी भागीदार बनें और दूसरों को भी हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें। उआमजन में नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar