सिरसा: एसडीएम ने सेमनाला का किया निरीक्षण

सिरसा, 6 मई (हि.स.)। डबवाली के एसडीएम अर्पित संगल ने मंगलवार को गांव डबवाली और जोगेवाला में स्थित सेमनाला का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को माैके पर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

एसडीएम ने बताया कि बरसात के मौसम मे नाले में किसी प्रकार की टूट-फूट न हो, इसके लिए अधिकारी लगातार निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में इसी नाले के टूट जाने से क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इस बार प्रशासन पहले से ही सतर्क है और समय रहते जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नाले की मरम्मत और मजबूती के लिए आवश्यक कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि नाले की स्थिति को समय रहते दुरुस्त नहीं किया गया तो बारिश के मौसम में जलभराव और बाढ़ की समस्या फिर से सामने आ सकती है।

ग्रामीणों ने भी एसडीएम के सामने अपनी समस्याएं रखीं और नाले के सुधार की मांग की। इस पर एसडीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि प्रशासन उनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसडीएम ने किसानों से अपील की कि यदि नाले में जलस्तर सामान्य से अधिक बढ़ता है या कोई आपात स्थिति बनती है तो वे तुरंत प्रशासन को सूचित करें, ताकि समय रहते जरूरी कदम उठाए जा सकें और किसी भी नुकसान से बचा जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर