एसडीएम ने किया काठगोदम में सड़क चाैड़ीकरण व जंक्शन सुधार कार्यों का निरीक्षण
- Admin Admin
- May 04, 2025
हल्द्वानी, 4 मई (हि.स.)। उप जिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह ने आज लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ कोलटैक्स तिराहा, काठगोदम में सड़क चैड़ीकरण एवं जंक्शन सुधार कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क के राइट ऑफ वे में अतिक्रमण हटाने के लिए जारी नोटिस पर कार्रवाई की गई, जिसमें अधिकांश लोगों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिए, जबकि कुछ अतिक्रमणकारी संरचनाओं को जेसीबी की सहायता से हटाया गया।
एसडीएम ने पीडब्ल्यूडी विभाग को तुरंत सड़क समतलीकरण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। इस अभियान में तहसीलदार मनीषा बिष्ट, अनिल कनौजिया, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित विभागीय टीम उपस्थित रही। प्रशासन द्वारा नागरिकों से अनुरोध है कि वे सड़क सुधार कार्यों में सहयोग करें तथा किसी भी अतिक्रमण से बचें।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता



