सोनीपत: एसडीएम ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

सोनीपत, 5 मार्च (हि.स.)। एसडीएम

डॉ. निर्मल नागर ने बुधवार को कन्या महाविद्यालय खरखौदा में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

किया। निरीक्षण के दौरान वहां चार लेयर में सुरक्षा व्यवस्था तैनात मिली। उन्होंने

बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चार लेयर की सुरक्षा व्यवस्था में पहली

सुरक्षा स्ट्रांग रूम के गेट पर, दूसरी उससे आगे दूसरे गेट पर, तीसरी गेट के बाहर और

चौथी मुख्य गेट पर तैनात की गई है। यहां लगभग 20 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात हैं।

उम्मीदवारों

के लिए विशेष व्यवस्था उम्मीदवार कभी भी आकर सुरक्षा व्यवस्था की जांच कर सकते हैं।

उनके लिए एक अलग कमरा भी बनाया गया है, जहां वे रुक सकते हैं। स्ट्रांग रूम के बाहर

की हर गतिविधि को रिकॉर्ड करने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। एसडीएम ने बताया

कि पहले राउंड में पार्षद पद के उम्मीदवारों की ईवीएम मशीन से गिनती होगी। आठ-आठ मशीनों

की काउंटिंग की जाएगी। पार्षदों की गिनती पूरी होने के बाद अध्यक्ष पद के लिए मतगणना

शुरू होगी। यदि किसी उम्मीदवार के वोट बराबर आते हैं, तो टॉस के जरिए फैसला किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर