सदर एसडीओ ने निर्माणाधीन हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन का किया स्थलीय निरीक्षण

पूर्वी चंपारण,29 जनवरी (हि.स.)। जिले में सुगौली प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली निर्माणाधीन हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन का सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्वेता भारती ने स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया।

इस दौरान एसडीओ ने भटहां पंचायत सहित जहां भी निर्माण कार्य क्षेत्र में समस्या उत्पन्न हुई है,वहां पहुंचकर समस्या के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त किया। साथ ही उसका शीघ्र समाधान को लेकर आश्वस्त किया।उल्लेखनीय है,कि इस रेल लाइन को लेकर सुगौली क्षेत्र में रेल पटरी बिछाने का कार्य सहित मिट्टी भराई और पुल निर्माण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर