सिरसा: सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता निलंबित

सिरसा, 16 जनवरी (हि.स.)। सिंचाई विभाग सिरसा के अधीक्षक अभियंता पवन भारद्वाज को सस्पेंड कर दिया गया है। शुक्रवार को सिंचाई विभाग के मुख्यालय से जारी आदेशों में निलंबन अवधि के दौरान उनका कार्य क्षेत्र पंचकूला रहेगा। निलंबन के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, लेकिन इसके पीछे कार्यालय से लंबे समय से गैरहाजिर होना बताया जा रहा है। इसके अलावा किसी नहर मामले में अधिकृत जमीन वाले किसानों को भुगतान न करना भी बताया जा रहा है। हालांकि निलंबन के कारणाें काे लेकर फिलहाल काेई विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर