एसजीपीजीआई के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि

लखनऊ, 08 अगस्त (हि.स.)। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से संगठन के पदाधिकारियों ने संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने की मांग की थी, जिसके फलस्वरुप एसजीपीजीआई के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन बढ़ा दिया गया है।

महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि उपमुख्यमंत्री से मिलकर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) समेत अन्य चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने की मांग पत्र दिया गया है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने संगठन को जानकारी दिया कि एक अगस्त से एसजीपीजीआई के कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया जा चुका है।

उन्होंने उपमुख्यमंत्री की ओर से मिले आश्वासन पर बताया कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को रखने वाली एजेंसियों से वार्ता के बाद वेतन वृद्धि का निर्णय हो रहा है। इसमें उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने व्यक्तिगत रुचि ली है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्यदायी संस्थाओं व एजेंसियों को एक निर्देश जारी कर कर्मचारियों की सूची भी मांगी गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव

   

सम्बंधित खबर