दशाश्वमेध थाने में फरियादी महिला से अभद्रता के आरोपी एसएचओ लाइन हाजिर

—थाने में महिला मोबाइल चोरी की शिकायत लेकर गई थी,विभागीय जांच भी शुरू

वाराणसी,30 दिसम्बर (हि.स.)। दशाश्वमेध थाने में फरियादी महिला के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोपित थाना प्रभारी प्रमोद कुमार को पुलिस कमिश्नर ने लाइन हाजिर कर दिया। पूरे मामले की खुद जांच कर पुलिस कमिश्नर ने यह कार्यवाही की। थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है। पुलिस कमिश्नर ने पर्यटक थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद को दशाश्वमेध थाने की भी जिम्मेदारी दी है।

दशाश्वमेध सहित नगर के अन्य थानों में फरियादियों के साथ दुर्व्यवहार की सूचनाएं मिलने पर पुलिस कमिश्नर ने खुद एक महिला को दशाश्वमेध थाने पर मोबाइल चोरी की घटना का रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भेजा। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने महिला की रिपोर्ट लिखने के बजाय उसके साथ अभद्रता से बातचीत कर थाने से भगा दिया। इस बात की जानकारी पुलिस कमिश्नर को मिली तो उन्होंने रविवार की देर रात पुलिस लाइंस सभागार में समीक्षा बैठक बुलाई । जिसमें सभी थाना प्रभारी,थानाध्यक्ष,चौकी इंचार्ज शामिल हुए। बैठक में पुलिस कमिश्नर ने प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध प्रमोद पाण्डेय को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस कमिश्नर ने अफसरों से सख्ती से कहा कि महिला अपराधों में शामिल छेड़खानी, अपहरण, बलात्कार और गुमशुदगी पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई नहीं करने वाले थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी अब सीधे निलंबित किए जाएंगे। वहीं,नगर के सड़कों से जाम और अतिक्रमण हटाने में असफल थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी भी अपने पदों पर नहीं रहेंगे। ऐसे लापरवाहों की तत्काल पुलिस लाइन में आमद कराई जाएगी। बैठक में उन्होंने महाकुंभ, त्रिनेत्र, पर्यटन की बिंदुवार समीक्षा की। सभी थानेदारों और चौकी इंचार्ज को दो टूक निर्देश दिया कि शहर की प्रमुख सड़कें पूरी तरह से खाली और अतिक्रमण मुक्त करें। सड़कों और फुटपाथ पर दुकान, वाहन समेत किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि डीसीपी और एसीपी ट्रैफिक व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग करेंगे और अधिक जाम लगने वाले क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर समायोजन करें। उन्होंने कहा कि यातायात प्रवाह को बेहतर करने के लिए ऑप्शनल रूट या बाईपास की व्यवस्था करें, जिससे मुख्य मार्गों पर वाहनों का दबाव कम हो सके। सभी थाना इंचार्ज और चौकी प्रभारी करेंगे रात्रि में गश्त करें, मुख्यालय और जोन स्तर पर राजपत्रित अधिकारियों से चेकिंग कराई जाए। हाईवे पर खड़े वाहन दुर्घटना के कारक बन सकते हैं इसलिए वाहन न खड़े होने दिया जाएगा। थानों पर नियुक्त पुलिस बल का सही प्रबन्धन किया जाए। पुलिस बल की रात्रि गस्त व पिकेट में ड्यूटी लगाई जाए।

पर्यटकों के लिए 4 नई चौकियां गठित करने के निर्देश

बैठक में पुलिस कमिश्नर ने काशी आने वाले पर्यटकों के मार्गदर्शन और सहायता के लिए चार पर्यटक चौकियों का गठन किया है। इसमें पहली चौकी का कार्यक्षेत्र काल भैरव मन्दिर के साथ नमो घाट की होगी। दूसरी चौकी का कार्यक्षेत्र श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर और दशाश्वमेध घाट तक होगा। वहीं, अस्सी घाट पर पर्यटकों के दबाव बढ़ने पर अतिरिक्त सहायता चौकी भी कार्य करेगी। पुलिस कमिश्नर ने सारनाथ पर्यटक क्षेत्र का गठन करते हुए उसे भी एक चौकी क्षेत्र बनाया। उन्होंने कहा कि सड़कों पर स्थित दुकानदारों को सीसीटीवी नहीं लगवाने पर कार्रवाई की जाएगी। सभी कैमरों को त्रिनेत्र भवन से लिंक कराया जाए।

महाकुंभ को लेकर सतर्कता और तैयारियों पर मंथन

प्रयागराज महाकुंभ को लेकर पुलिस कमिश्नर ने बिंदुवार समीक्षा में बताया कि श्रद्धालुओं के आवागमन व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। होटल, ढाबा, सराय, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन तथा भीड़-भाड़ वाले स्थलों की निरन्तर स्निफर डॉग एवं बीडीएस टीम से सघन चेकिंग कराई जाए। सड़कों के किनारे व खुले स्थानों पर अस्थाई रूप से बसे लोगों का सत्यापन करें और विवरण रखे। महिलाओं, बुजुर्गों व दिव्यांगों के सुरक्षा और सहयोग के साथ ही भीड़ प्रबन्धन, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के लिए योजना बनाकर काम करें। आईजीआरएस से प्राप्त होने वाले शिकायत पर शिकायतकर्ता की शिकायत का पूरी संवेदनशीलता के साथ समयबद्ध निस्तारण किया जाए। चौकी प्रभारी तक आवंटित सीयूजी के प्रत्येक कॉल को रिसीव करें।

मीटिंग में इनकी रही मौजूदगी

कानून-व्यवस्था, सुगम यातायात, अतिक्रमण और नए वर्ष समेत महाकुम्भ की तैयारियों की बैठक में अपर पुलिस आयुक्त डॉ एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन चन्द्रकान्त मीना, पुलिस उपायुक्त यातायात हृदेश कुमार, एडीसीपी काशी नीतू कादयान, एडीसीपी वरुणा सरवणन टी., एसीपी चेतगंज गौरव कुमार, एसीपी कैंट विदुष सक्सेना, एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी, एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्रा, एसीपी कोतवाली ईशान सोनी, एडीसीपी श्रुति श्रीवास्तव आदि की मौजूदगी रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर