सोनीपत: एसआई 20 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी ने की कार्रवाई
- Admin Admin
- Jun 03, 2025

-एंटी
करप्शन ब्यूरो करनाल की टीम ने एसआई नरेश को सोनीपत गोहाना रोड से किया गिरफ्तार
सोनीपत, 3 जून (हि.स.)। एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल की टीम ने मंगलवार को कुंडली थाना
के अंतर्गत बारोटा चौकी में तैनात एसआई नरेश को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों
गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी गोहाना रोड पर उस समय हुई जब शिकायतकर्ता ने आरोपी को रिश्वत
की रकम दी।
खन्नौरी मंडी, पंजाब निवासी सुरेंद्र ने करनाल एसीबी को शिकायत
दी थी कि उसके खिलाफ कुंडली थाना में मामला दर्ज हुआ था, जिसमें वह जमानत पर बाहर है।
जांच अधिकारी एसआई नरेश ने उससे कहा कि यदि वह उसके पक्ष में गवाही चाहता है तो 20
हजार रुपये देने होंगे। सुरेंद्र ने रिश्वत मांगने की सूचना एसीबी को दी।
एसीबी के इंस्पेक्टर तेजपाल की अगुआई में टीम ने कार्रवाई
की योजना बनाई। शिकायतकर्ता के माध्यम से आरोपी को गोहाना रोड बुलवाया गया, जहां वह
रिश्वत लेते पकड़ा गया। टीम ने मौके पर ही आरोपी को दबोच लिया।
ब्यूरो का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपी
से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना