ईएसआईसी ने एशिया-प्रशांत सामाजिक सुरक्षा फोरम में 4 पुरस्कार जीते
- Admin Admin
- Dec 04, 2024
नई दिल्ली, 04 दिसंबर (हि.स.)। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) को सऊदी अरब के रियाद में आयोजित एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए क्षेत्रीय सामाजिक सुरक्षा फोरम (आरएसएसएफ एशिया-पैसिफिक) में चार पुरस्कार मिले हैं।
श्रम और रोजगार मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में बताया कि ईएसआईसी को सामाजिक सुरक्षा लाभों की विभिन्न विधाओं में सेवा प्रदान करने में उत्कृष्टता के लिए चार पुरस्कार मिला है। ईएसआईसी के महानिदेशक अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार को पुरस्कार प्राप्त किया।
मंत्रालय के मुताबिक ईएसआईसी को उसके मोबाइल एप्लीकेशन (आस्क एन अप्वाइंटमेंट-एएए+) के लिए जूरी से विशेष उल्लेख के साथ एक उत्कृष्टता प्रमाण पत्र और कार्यस्थल पर होने वाली दुर्घटना और बीमारी, सतत निवेश और व्यवस्था में लचीलापन के लिए तीन उत्कृष्टता प्रमाण पत्र दिए गए हैं। निगम को ये सम्मान अंतरराष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ (आईएसएसए) ने 03 दिसंबर, 2024 को सऊदी अरब के रियाद में आयोजित एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए क्षेत्रीय सामाजिक सुरक्षा फोरम में दिया गया।
आस्क एन अप्वाइंटमेंट मोबाइल ऐप
एंड्रॉइड तथा आईओएस दोनों पर उपलब्ध ईएसआईसी का आस्क एन अप्वाइंटमेंट मोबाइल ऐप (एएए+) बीमित व्यक्तियों, लाभार्थियों, कर्मचारियों और ईएसआई पेंशनभोगियों को सेवा प्रदान करता है। यह ऐप अंग्रेजी, हिंदी तथा छह क्षेत्रीय भाषाओं सहित 8 भाषाओं में भी उपलब्ध है। पिछले दो वर्षों में लाभार्थियों के लिए आधार सीडिंग, होम सैंपल कलेक्शन अनुरोध और विभिन्न ईएसआई लाभों के लिए पात्रता जांच जैसी नई सुविधाएं इससे जोड़ी गई हैं। इसके अतिरिक्त, फार्मेसी काउंटरों पर प्रेसक्रिप्शन को प्राथमिकता दी जाती है जिससे एएए+ पर अपॉइंटमेंट के लिए कुशल सेवा सुनिश्चित होती है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ की स्थापना 1927 में जिनेवा स्थित अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के तत्वावधान में की गई थी। यह सामाजिक सुरक्षा संगठनों, सरकारों और सामाजिक सुरक्षा विभागों के लिए प्रमुख संगठन है। इसका उद्देश्य एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा संगठनों के बीच सहयोग और विशेषज्ञता के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर