सिरसा में बिजली कर्मचारियों के पास गाड़ियां नहीं

सिरसा, 12 अगस्त (हि.स.)। सिरसा में वाहनों की कमी से जूझ रहे बिजली निगम के कर्मचारियों ने सोमवार को बिजली निगम कार्यालय में एसई के खिलाफ प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने एसई मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कहा कि सिरसा सब डिवीजन में वाहनों की बहुत कमी है, जिस कारण कर्मचारी समय पर कोई काम नहीं कर पा रहे है।

कर्मचारियों के कई बार शिकायत करने पर एसई ने इसका समाधान नहीं निकाला। कर्मचारियों का कहना है कि सिरसा सब डिवीजन में तीन गाड़ियों की तुरंत जरूरत है। एक गाड़ी ट्रांसपोर्ट के लिए, दूसरी गाड़ी बिजली संबंधित शिकायत को दूर करने के लिए और एक छोटी गाड़ी काम के सिलसिले में चाहिए। एक सब डिवीजन में तीन गाड़ी तो चाहिए ही। विभाग के पास जो भी गाड़ियां हैं, वे सब खराब हैं

कर्मचारियों ने बताया कि पहले जो गाड़ियां थी वो काफी पुरानी हो गई है और चलती नहीं हैं। पिछले साल भी कर्मचारियों ने गाड़ियों की मांग को लेकर आंदोलन किया था। कर्मचारियों का कहना है कि सिरसा वीआईपी एरिया और प्रदेश के बिजली मंत्री का गृह जिला भी है। अगर किसी भी अधिकारी की लाइन खराब हो जाए और लाइन ठीक करने पर देर हो जाए तो अधिकारी बिजली कर्मचारियों को चार्जशीट करने को कहते हैं।

कर्मचारियों का कहना है कि शहर में बिजली समस्या की एक मूल वजह ये है कि बिजली कर्मचारी वाहन के बिना समय पर पहुंच नहीं पाते। रात में परेशानियां बढ़ है। अब कर्मचारियों के साथ जेई यूनियन भी आ गई। वहीं एसई राजेंद्र सभरवाल का कहना है कि हमने ट्रांसपोटेशन का टेंडर पहले भी किया हुआ था और अब भी किया हुआ है। कर्मचारियों को वाहन की कोई दिक्कत है तो वे अधिकारियों से बात कर विभाग की गाड़ी ले जा सकते हैं। ये कोई मुद्दा ही नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA

   

सम्बंधित खबर