पायलट बाबा आश्रम विवाद : करोड़ों की हेराफेरी और साजिश की गुत्थी सुलझाएगी एसआईटी, जांच टीम गठित 

हरिद्वार, 26 नवंबर (हि.स.)। हरिद्वार के प्रसिद्ध महायोगी पायलट बाबा आश्रम से जुड़े विवादों की जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है। यह कार्रवाई आश्रम के संत ब्रह्मानंद गिरी की ओर से दायर शिकायत के बाद की गई है।ब्रह्मानंद गिरी ने आश्रम के कुछ संतों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि इन संतों ने पायलट बाबा के इलाज में लापरवाही बरती, आश्रम की संपत्तियों का दुरुपयोग किया और करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की। शिकायत के अनुसार, पायलट बाबा के इलाज में लापरवाही बरतने और आश्रम की संपत्तियों को खुर्दबुर्द करने के मामले में आश्रम के ही कुछ सदस्यों की भूमिका संदिग्ध है। इस पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में सात सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है।सात सदस्यीय जांच टीम में क्षेत्राधिकारी नगर जूही मनराल, थानाध्यक्ष कनखल उप निरीक्षक मनोज नौटियाल, थाना कनखल के उप निरीक्षक अमित नौटियाल, सीआईयू हरिद्वार उप निरीक्षक पवन डिमरी, थाना कनखल के हेड कांस्टेबल जसवीर, सीआईयू हरिद्वार के कांस्टेबल वसीम शामिल हैं। एसएसपी ने बताया कि एसआईटी जल्द ही जांच शुरू करेगी और आरोपों की गहन पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर