छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की शुरु हुई परीक्षाएं

- कैंपस में विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं का पहला दिन, 18 केंद्रों पर हो रही है परीक्षा

- पहले दिन प्रथम सेमेस्टर के 4824 और पंचम सेमेस्टर के 2465 छात्रों ने परीक्षा दी

कानपुर, 02 दिसंबर (हि.स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के कैंपस में सोमवार से विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरु हो गईं। पहले दिन 18 केन्द्रों पर छात्रों ने परीक्षाएं दी, जिसमें प्रथम सेमेस्टर के 4824 और पंचम सेमेस्टर के 2465 छात्र शामिल हुए। मंगलवार को तृतीय और सप्तम सेमेस्टर के छात्र विभिन्न केन्द्रों पर परीक्षाएं देंगे। वहीं परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन बराबर निगरानी करता रहा।

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर परिसर में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं पूरी तैयारी के साथ सोमवार को सुबह 10 बजे शुरु हुईं। विश्वविद्यालय परिसर के कुल 18 केंद्रों पर यह परीक्षाएं कराई जा रही हैं। नकल विहीन परीक्षा के लिए परीक्षा प्रकोष्ठ के प्रभारी ने सचल दस्ते भी बनाए हैं। इन परीक्षाओं में पहले दिन प्रथम सेमेस्टर के कुल 4824 और पंचम सेमेस्टर के कुल 2465 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। पहली पाली में कुल 107 पेपर की परीक्षा संमन्न हुई, जबकि द्वितीय पाली में कुल 41 पेपरों की परीक्षा संपन्न कराई गई। परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण डीन अकादमिक प्रोफेसर बृष्टि मित्रा और परीक्षा प्रभारी डॉ. बी. पी. सिंह ने किया। परीक्षाओं के सुचारु रुप से संचालन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं की हैं। डीन अकादमिक ने बताया कि मंगलवार को तृतीय व सप्तम सेमेस्टर की परीक्षाएं संचालित होंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह

   

सम्बंधित खबर