एसएमवीडीयू ने सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए किट और प्रमाणपत्र वितरण समारोह आयोजित किया
- Neha Gupta
- May 06, 2025


कटरा, 6 मई । एसएमवीडीयू स्किल हब सेंटर ने केंद्रीय कार्यशाला श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में एक किट और प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम बॉश के सहयोग से स्किल हब सेंटर के तहत संचालित बेसिक सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा था।
नए नामांकित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण किट वितरित किए गए जबकि पिछले बैच के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए जिन्होंने सफलतापूर्वक पाठ्यक्रम पूरा किया। समारोह की शोभा माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रगति कुमार ने बढ़ाई जिन्होंने स्थानीय युवाओं पर कार्यक्रम के सकारात्मक प्रभाव की सराहना की।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्कूल के एसोसिएट प्रोफेसर और स्किल हब सेंटर के समन्वयक डॉ. संजय शर्मा ने रोजगार क्षमता और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए युवाओं को आवश्यक सॉफ्ट स्किल से लैस करने पर कार्यक्रम के फोकस पर प्रकाश डाला।