एसएमवीडीयू की छात्रा साध्वी शर्मा ने भौतिकी में जीएटीइ 2025 उत्तीर्ण की
- Neha Gupta
- Apr 08, 2025


कटरा, 8 अप्रैल । साधवी शर्मा पुत्री इंदर प्रकाश और अनिता शर्मा निवासी ढांगरी राजौरी इंटीग्रेटेड बीएससी की छात्रा हैं। श्री मता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फिजिक्स से ऑनर्स एमएससी फिजिक्स बैच 2020 ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट क्वालिफाई किया।
इंजीनियरिंग (जोएटीइ) – 2025 भौतिकी में आईआईटी रूड़की द्वारा आयोजित की गई जिसका परिणाम हाल ही में नेशनल कोऑर्डिनेशन बोर्ड (एनसीबी) जीएटीइ द्वारा घोषित किया गया। उन्होंने सामान्य श्रेणी में 33.33 अंकों के साथ परीक्षा में 1210 की अखिल भारतीय रैंक हासिल की है।
सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ अंक 26.8 थे। स्कूल ऑफ फिजिक्स के प्रमुख डॉ. राम प्रकाश के साथ-साथ अन्य संकाय सदस्यों ने उन्हें इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी।