एसएमवीडीयू में स्कूल विद्यार्थियों के लिए प्रोग्रामिंग प्रशिक्षण की शुरुआत
- Neha Gupta
- Sep 27, 2025

जम्मू, 27 सितंबर । श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) के स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (एससीएसई) ने एनएसएस विंग के सहयोग से सरकारी हाई स्कूल सिराह के विद्यार्थियों के लिए प्रोग्रामिंग फंडामेंटल्स पर एक हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया। इस पहल में 42 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चार सप्ताह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण के तहत विद्यार्थियों को सप्ताह में एक दिन सत्र आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण विद्यार्थियों को कंप्यूटर और प्रोग्रामिंग की मूलभूत जानकारी देना, डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना और कंप्यूटर साइंस के प्रति उनकी रुचि जगाना है। पहले सत्र में विद्यार्थियों को बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान, संचालन और आवश्यक एप्लिकेशन से परिचित कराया गया।
सत्र का उद्घाटन डॉ. सुनंदा (प्रधान, एससीएसई) और डॉ. राजीव (एनएसएस समन्वयक) ने किया। प्रशिक्षण का संचालन डॉ. सोनिका और डॉ. कमलदीप ने किया जबकि लैब स्टाफ नवीन कुमार और हिम्मत राज ने आवश्यक तकनीकी प्रबंध किए। एनएसएस और एससीएसई के छात्र स्वयंसेवकों ने भी सक्रिय सहयोग दिया। सत्र का समापन प्रश्नोत्तर दौर से हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। यह पहल एसएमवीडीयू की सामुदायिक जुड़ाव और युवाओं को ज्ञान एवं कौशल से सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।



