सोमवती अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं ने तपोभूमि चित्रकूट पहुंचकर मंदाकिनी गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

सोमवती अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं ने तपोभूमि चित्रकूट पहुंच मंदाकिनी गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

-मनोकामनाओं की पूर्ति को भगवान कामतानाथ के द्वार पर टेका माथा

चित्रकूट,30 दिसम्बर (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध पौराणिक तीर्थ के रूप में विख्यात भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में पौष मास की सोमवती अमावस्या पर देश भर से लाखों श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा। ठंड की परवाह किये बगैर लाखों श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के बाद मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए भगवान श्री कामतानाथ के दर्शन पूजन कर कामदगिरि पर्वत की पंचकोसी परिक्रमा लगाई। चित्रकूट के जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने भी सपरिवार धर्म नगरी पहुंच देश की सुख समृद्धि के लिए भगवान कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा लगाई।

भगवान श्रीराम के वनवास काल का सर्वाधिक समय व्यतीत करने की वजह से विश्व के करोडों हिन्दुओं में चित्रकूट के प्रति खासी आस्था है। इसी के चलते कड़ाके की ठंड पर आस्था भारी नजर आयी। इसी के चलते पौष मास की सोमवती अमावस्या पर देश भर से लाखों श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। सर्वप्रथम श्रद्धालुओं ने रामघाट पहुंच पतित पावनी मां मंदाकिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।

इसके बाद स्वामी मत गजेंद्र नाथ के दर्शन के बाद मनोकामनाओं के पूर्ति के लिए भगवान श्री कामतानाथ के दरबार में माथा टेेका। इसके बाद श्री राम संकीर्तन करते हुए कामदगिरि पर्वत की पंचकोसी परिक्रमा लगाई। कामदगिरि प्रमुख द्वार मंदिर के महंत मदन गोपाल दास महाराज ने सोमवती अमावस्या का महत्व बताते हुए कहा कि चित्रकूट भगवान श्रीराम की तपोभूमि है।मंदाकिनी में आस्था की डुबकी लगाकर भगवान श्री कामतानाथ जी के दर्शन करने से श्रद्धालुओं की सारी कामनाएं पूर्ण होती है। वहीं चित्रकूट के चर्चित संत विपिन विराट महाराज ने बताया कि चित्रकूट विश्व प्रसिद्ध पौराणिक तीर्थ है। भगवान श्रीराम ने वनवास काल का सर्वाधिक समय चित्रकूट में व्यतीत किया था। सोमवती अमावस्या पर देश भर से लाखो श्रद्धालु का जमावड़ा लगा हुआ है।

वहीं सोमवती अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं का जमावडा लगने की संभावनाओं के मददेनजर यूपी-एमपी प्रशासन द्वारा मेला परिक्षेत्र में सुरक्षा आदि के पुख्ता इंतजाम किए गये थे। सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन के निर्देश पर परिक्रमा समेत सभी सार्वजनिक स्थलो पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा अलाव जलवाए गए है। यूपी प्रशासन ने प्रमुख चाैराहों समेत भीड़ वाले इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल लगाया है। पांच जोन व 15 सेक्टरों में मजिस्ट्रेटों के साथ ही सीओ स्तर के पुलिस अधिकारी लगाए गए है। सीसीटीवी के जरिए मेला क्षेत्र में निगरानी की जा रही है। यूपीटी तिराहा, रामघाट, टेंपो स्टैंड, निर्मोही अखाड़ा, परिक्रमा मार्ग, बेडीपुलिया आदि जगहों पर अलाव जलवाए गए है। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में भी पुलिस टीम लगी है। मेला को सकुशल सम्पन्न कराने में जुटे जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने अपनी समाजसेविका धर्म पत्नी डा0 तनुषा टी आर के साथ भगवान कामतानाथ के दर्शन और पूजन कर देश-प्रदेश समेत चित्रकूट की सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी उमेश चंद्र निगम,नगर पालिका के ईओ लालजी यादव समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल

   

सम्बंधित खबर