लखनऊ, 24 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोमती नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को समाजवादी पार्टी(सपा) विधायक के साले ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
गोमतीनगर थाना के सृजन विहार कॉलोनी में रहने वाले शोभा राम वर्मा बलिया में जिला पंचायत विभाग में इंजीनियर है। उनका बेटा कार्तिकेय (27) राज वर्मा अम्बेडकरनगर में होटल चलाने के साथ प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहा था। उसके जीजा कविंद्र चौधरी बस्ती जिले के कप्तानगंज विधानसभा से सपा विधायक है। परिजनों ने बुधवार पुलिस को सूचना दी कि उनके बेटे कार्तिकेय ने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी है। सूचना पाकर थाना प्रभारी ब्रजेश चंद्र तिवारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल की जांच की, लेकिन कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में मृतक के रिश्तेदार देवेंद्र चौधरी ने बताया कि कार्तिकेय काफी दिनों से अवसाद में चल रहा था। शायद इसी वजह से उसने फांसी लगाकर जान दी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक



