मांडू थाने का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी ने एक एसआई और दो एएसआई को दी हिदायत
- Admin Admin
- Mar 28, 2025

एसपी ने पुराने मामलों का निष्पादन करने, अपराधियों पर लगाम लगाने का दिया निर्देश
रामगढ़, 28 मार्च (हि.स.)। जिले के एसपी अजय कुमार शुक्रवार को मांडू थाने का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक सब इंस्पेक्टर संजय हेंब्रम और दो एएसआई दिलीप कुमार पासवान और सुरेंद्र सोए को लापरवाही के मामले में पकड़ा और उन्हें आगे से गलती न करने की हिदायत दी।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह पाया कि मांडू थाने में 2019 के कुछ मामले अभी भी लंबित पड़े हैं। उन्होंने तत्काल उसके निष्पादन करने का निर्देश दिया। मांडू थाने पहुंचे एसपी को सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद एसपी ने प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों का टर्न आउट चेक किया। सभी का टर्न आउट उच्च कोटि का था। किट परेड निरीक्षण के क्रम में एक पुलिसकर्मी के टर्न आउट में कमी पाई गई। उन्हें भविष्य के लिए हिदायत दी गई।
इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी के साथ एसपी ने किया निरीक्षण
एसपी ने सर्किल इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी मांडू और थाने में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी के समक्ष निरीक्षण किया। इस दौरान थाना भवन, शौचालय, चारदिवारी, संतरी पोस्ट, सरकारी संपत्ति, स्वीकृत बल, विस्फोटक अधिनियम, आयुद्ध एवं गोली बारूद भंडार, उत्पाद शुल्क और अफीम अधिनियम के अधीन अनुज्ञप्ति प्राप्त कारखाने, दुकानों की सूची, लंबित कांडों की सूची, मुख्य हाट, बाजार, मेला की सूची, ग्राम पंचायत के मुखिया, सरपंच तथा प्रखंड समिति की सूची, निगरानी में रखे गए दागियों की सूची, सीमावर्ती अपराध आंकड़ा एवं अपराधियों की सूची, अपराध मानचित्र, पदाधिकारी व कर्मियों का कार्य विवरणि तालिका, अपराधी निर्देशिका का अवलोकन उन्होंने किया। साथ ही मालखाना पंजी, डकैती पंजी, लूट पंजी, गुंडा पंजी, फरारी पंजी, हाजत पंजी, शास्त्र पंजी की भी समीक्षा की गई। इस दौरान पाए गए त्रुटियों को दूर करने का निर्देश दिया गया।
सड़क दुर्घटना पर लगे लगाम, वीआईपी गतिविधि पर रखें नजर
निरीक्षण के दौरान एसपी अजय कुमार ने मांडू थाना प्रभारी को सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने को कहा। उन्होंने कहा कि वाहन चेकिंग लगातार होना चाहिए। जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर आवश्यक स्थान पर साइन बोर्ड लगने चाहिए। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से वीआईपी गतिविधि पर नजर रखी जानी चाहिए। उन्होंने मांडू थाना क्षेत्र में आपराधिक गिरोह पर भी लगाम लगाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि विकास कार्य में अगर किसी को धमकी मिलती है या गिरोह के सदस्य उसमें सक्रिय होते हैं, तो तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। वर्तमान समय में ईद, सरहुल और रामनवमी भी आयोजित होने जा रहा है। जुलूस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश