
लखनऊ, 20 अप्रैल (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रविवार काे समाजवादी पार्टी (सपा) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा आदि की तरह ही सपा भी अपनी नीयत व नीति में खोट-द्वेष है, इस कारण सपा कभी भी दलितों-बहुजनों की सच्ची हितैषी नहीं हो सकती है। वोटों के स्वार्थ की खातिर लगातार छलावा करती रहेगी, जबकि बसपा 'बहुजन समाज’ को शासक वर्ग बनाने के लिए हमेश संघर्ष करती रहेगी।
मायावती ने रविवार को एक्स पर अपनी एक पाेस्ट में लिखा, 'कांग्रेस-भाजपा की तरह सपा में भी गरीबी, जातिवादी शोषण व अन्याय-अत्याचार आदि को समाप्त करने की इच्छाशक्ति नहीं है। दलितों को संवैधानिक अधिकार देकर उनका वास्तविक कल्याण व उत्थान करना तो दूर की बात है। इसके कारण वे मुख्यधारा से कोसों दूर हैं। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि सपा के लोगों ने हमेशा बसपा के साथ विश्वासघात किया है। 2 जून को सपा नेतृत्व पर जानलेवा हमला, संसद में पदोन्नति में आरक्षण का बिल फाड़ना, संतों, गुरुओं व महापुरुषों के सम्मान में बनाए गए नए जिलों, पार्कों, शैक्षणिक व मेडिकल कॉलेजों के नाम बदलना आदि ऐसे घोर जातिवादी कृत्य हैं, जिन्हें माफ करना असंभव है।
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी अपने सतत प्रयासों से जाति व्यवस्था को खत्म करने व समाज में भाईचारा कायम करने के अपने मिशन में काफी हद तक सफल रही है, लेकिन समाजवादी पार्टी अपने संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए इसे हर तरह से बिगाड़ने में लगी हुई है, इससे लोगों को सावधान रहना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण