
रामगढ़, 28 जुलाई (हि.स.)। रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में सड़क हादसे में हुई गृह रक्षक सुरेंद्र कुमार मेहता की मौत पर रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने संवेदना प्रकट की है।
सोमवार को जब गृह रक्षक का शव पुलिस लाइन लाया गया तब रामगढ़ एसपी वहां पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। सुरेंद्र कुमार मेहता हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत भुसाई गांव के रहने वाले थे।
एसपी ने मृत गृहरक्षक सुरेन्द्र कुमार मेहता के परिजनों से मुलाकात कर मानवीय सहायत राशि प्रदान किया। साथ ही उनके परिजन को सरकार द्वारा प्रवधानित मुआवजा एवं नियामानुकल नौकरी के संबंध में अस्वस्थ कराया गया। इस मौके पर रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, डीएसपी मुख्यालय चंदन वत्स, सार्जेंट मेजर मंटू यादव, होमगार्ड के कंपनी कमांडर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



