पुलिस स्मृति दिवस पर एसपी ने दी शहीदो को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

पूर्वी चंपारण, 21 अक्टूबर(हि.स.)। पुलिस स्मृति दिवस पर सोमवार को जिला पुलिस मुख्यालय में एसपी स्वर्ण प्रभात ने शहीद पुलिस कर्मियो को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर जिला पुलिस केन्द्र में बने शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को सलामी दी गई है।उल्लेखनीय है,कि पुलिस स्मृति दिवस हर साल उन शहीदों की याद में मनाई जाती है, जो अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हो जाते है। इस अवसर पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की हर साल की भांति इस साल भी हम सब पुलिस केन्द्र में शहीद स्मारक के पास हम सब एकत्रित हुए हैं। जहां देश की एकता और अखंडता के लिए अपने कर्तव्य का बलिबेदी पर शहीद जवानो को श्रद्धांजलि दी गई।

बिहार पुलिस के 15 कर्मी जो पिछले एक साल में शहीद हुए हैं, उनको हम लोग नमन करते हुए उन्हें शोक सलामी दी है।उन्होने बताया कि पूरे देश में पिछले एक साल में करीब 214 पुलिस कर्मी वीर गति को प्राप्त किये हैं, उनके प्रति भी सम्मान प्रकट करते हुए उन्हे भी शोक सलामी दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर