दुगली थाना में एसपी ने दी दबिश, थाना प्रभारी को थमाया नोटिस
- Admin Admin
- May 04, 2025
धमतरी, 4 मई (हि.स.)।थानों में बेहतर पुलिसिंग के लिए एसपी सूरज सिंह परिहार लगातार थाना पहुंचकर औचक निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि व्यवस्था में सुधार आ सके। इस कड़ी में एसपी सूरज सिंह ने दुगली थाना का औचक निरीक्षण किया। यहां कर्मचारी गिरफ्तारी वारंट अदम तामिल को तस्दीक नहीं करने पर थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस थमाया है। एसपी के लगातार थानों का निरीक्षण करने से थाना व चौकियों में हड़कंप मच गया है।
एसपी सूरज सिंह परिहार थाना दुगली में आज आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने में दर्ज विभिन्न गंभीर अपराधों की जानकारी थाना प्रभारी एवं विवेचकों से पेंडिंग अपराधों,शिकायत, मर्ग एवं लंबित अपराधों की पेंडिंग सूची का अवलोकन किया। सुशासन त्यौहार में प्राप्त शिकायत पत्रों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए है। वहीं थाने में सभी विवेचकों से लंबित शिकायत, लंबित अपराध, लंबित मर्ग, लंबित प्रकरणों की जानकारी मांगी और त्वरित निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए है। साथ ही केस डायरी को प्रत्येक विवेचकों को अध्ययन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस टीम को सतर्क रहकर मुस्तैदी से कार्य करने के भी निर्देश दिए है।
एसपी ने कर्मचारी गिरफ्तारी वारंट अदम तामिल को तस्दीक न करने से थाना प्रभारी सउनि प्रकाश नाग को कारण बताओ नोटिस जारी है। थाना क्षेत्र में हुए अपराधों कि रोकथाम के लिए अपराधियों के विरुद्ध अधिक से अधिक प्रतिबंधक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए है। थाना दुगली के रोजनामचा, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, अपराधियों की सूची,कंप्यूटर कक्ष,अपराधों की जांच, फरार आरोपितों की जानकारी ली। वहीं थाना क्षेत्रों में बेसिक पुलिसिंग करने एवं बीट सिस्टम का संचालन क्षेत्र में जुआ सट्टा अवैध शराब,गांजा,अवैध कारोबारियों एवं अपराधों में अंकुश लगाने के भी निर्देश दिए है। इस अवसर पर थाना प्रभारी दुगली सहित सभी थाना स्टाफ उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



