सपा का नौका प्रदर्शन : महंगाई, कानून व्यवस्था और 'हर घर जल' योजना पर सरकार को घेरा
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

मीरजापुर, 5 मार्च (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) ने सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन तेज कर दिया है। बुधवार को कोन ब्लॉक के मलाधरपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने नौका पर प्रदर्शन कर महंगाई, कानून व्यवस्था और सरकारी योजनाओं की नाकामियों को उजागर किया।
सपा ने ‘हर घर जल’ योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह पूरी तरह विफल हो चुकी है। मड़िहान में कार्यकर्ताओं ने बाल्टी लेकर विरोध जताया और आरोप लगाया कि सरकार की योजना के बावजूद नलों में पानी नहीं आ रहा है, जिससे जनता परेशान है।
इसके साथ ही नगर, चुनार, मड़िहान, छानबे और मझवां विधानसभाओं की बैठक में ‘पीडीए जन पंचायत’ का आयोजन किया गया। सपा ने संकल्प लिया कि आगामी चुनाव में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत किया जाएगा और संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान की रक्षा और समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने की शपथ ली गई। इस दौरान मुन्नी यादव, आदर्श यादव, संतोष गोयल, रामराज यादव, राममिलन यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नौका प्रदर्शन के दौरान सरकार पर हमला
मलाधरपुर में हुए नौका प्रदर्शन के दौरान सपा के नगर विधानसभा अध्यक्ष सत्यप्रकाश यादव ने कहा कि सरकार की हर योजना विफल हो चुकी है। जनता महंगाई से त्रस्त है और कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। आए दिन हत्या और लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही हैं। अब समय आ गया है कि इस सरकार को उखाड़ फेंका जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा