वाराणसी: पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी से भड़के सपाई,प्रदर्शन
- Admin Admin
- Jan 22, 2025

—अयोध्या हनुमानगढ़ी के पुजारी राजूदास पर मुकदमा दर्ज करने की मांग
वाराणसी,22 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अयोध्या हनुमानगढ़ी के पुजारी राजूदास के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को यहां मोर्चा खोल लिया। जिला मुख्यालय पर जुटे कार्यकर्ताओं ने महंत राजूदास के खिलाफ जमकर नारेबाजी के बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस कमिश्नर कार्यालय में प्रार्थना भी दिया।
इस दौरान समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट से लाखों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। उनका सम्मान समाज में सभी वर्गों के लोग करते हैं। कार्यकर्ताओं ने महंत राजू दास को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि ऐसी टिप्पणियों से समाज में तनाव हो सकता है।
बताते चलें हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। राजू दास अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। प्रयागराज महाकुंभ में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगी थी, जिसे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की आईडी से उनके सोशल मीडिया में साझा किया गया था। इस फोटो पर राजू दास ने अपशब्दों का प्रयोग कर अभद्र टिप्पणी की है। सपा कार्यकर्ता लगातार राजू दास के इस कृत्य की निंदा करने के साथ उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी