यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफल हुए स्पीपा प्रशिक्षुओं का सीएम ने किया सम्मान

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल लोक प्रशासन संस्थान (स्पीपा) में आयोजित एक समारोह में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा 2024 में सफलता प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया।

अहमदाबाद, 3 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल लोक प्रशासन संस्थान (स्पीपा) में आयोजित समारोह में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया।

यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक प्रशासन के क्षेत्र में अपने कर्तव्यों का पालन करते समय आम आदमी की सहायता करने का भाव केंद्र में होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने सफल प्रशिक्षुओं से अनुरोध किया कि वे अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखते हुए टेक्नोलॉजी के अधिकतम उपयोग के माध्यम से लोक प्रशासन के क्षेत्र में अपने कर्तव्यों का पालन करें।

स्पीपा के महानिदेशक हरीत शुक्ला ने सिविल सेवा परीक्षाओं में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता में की गई बढ़ोतरी की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न सहायता योजनाएं और स्पीपा जैसे संस्थान गुजरात के युवाओं के सामर्थ्य को एक उचित मंच प्रदान कर उन्हें सफलता के शिखर को छूने में पूर्ण सहयोग प्रदान करते हैं।

उल्लेखनीय है कि गुजरात के इतिहास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त हुआ है। सरदार पटेल लोक प्रशासन संस्थान (स्पीपा) में प्रशिक्षण प्राप्त कर यूपीएससी परीक्षा 2024 में कुल 26 प्रशिक्षुओं ने सफलता प्राप्त की है। इस अवसर पर सफल अभ्यर्थियों की उपलब्धियों, तैयारियों और स्पीपा की व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं पर रोशनी डालने वाली एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। समारोह में वेजलपुर के विधायक अमितभाई ठाकर, पूर्व मुख्य सचिव पी.के. लहरी, प्रशिक्षुओं के परिजन, स्पीपा के अधिकारी और कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर