जम्मू कश्मीर के एसपीओ को मिलेगा 30 हजार मानदेय
- Admin Admin
- Jan 30, 2025

जम्मू, 30 जनवरी (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रदेश के एसपीओ की एक लंबित मांग को पूरा कर दिया है और इसे लेकर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट डाली है जिसके अनुसार एसपीओ का मानदेय बढ़ा दिया गया है।
उन्होंने इस पोस्ट में अपने फोटो के साथ एसपीओ के मानदेय को चार चरणों में बांटकर डिटेल डाली है जिसमें लिखा गया है कि नए भर्ती होने वाले एसपीओ को 12 हजार रूपये मानदेय दिया जाएगा। जबकि पांच साल की नौकरी वाले एसपीओ को 18 हजार रूपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। जबकि 10 साल नौकरी करने वाले एसपीओ को 24 हजार रूपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा जबकि 15 साल से अधिक समय से सेवाएं देने वाले एसपीओ को 30 हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। हालांकि उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि यह मानदेय कब से लागू होगा या इसके लिए भी उन्हें एलजी प्रशासन से मंजूरी लेनी पड़ेगी। अभी यह साफ नहीं किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता