अमेठी में सपा की पीडीए बैठक संपन्न, चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा
- Admin Admin
- Feb 27, 2025



अमेठी, 27 फ़रवरी (हि.स.)। समाजवादी पार्टी द्वारा (पीडीए) की बैठकें बृहस्पतिवार को बीरीपुर और अंगरावा में आयोजित की गईं। इन बैठकों की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम उदित यादव ने की। बैठक में आगामी चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
आज की इस बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए समाजवादी के जिला प्रवक्ता एडवोकेट राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि बृहस्पतिवार को बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राम उदित यादव ने कहा कि पीडीए गठबंधन सामाजिक न्याय और विकास की राजनीति को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। आगामी चुनावों में जनता के सहयोग से हम साम्प्रदायिक ताकतों को हराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने क्षेत्रीय समस्याओं, संगठन विस्तार, और आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर अपने सुझाव दिए। बैठक में पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया गया। आज की इस बैठक में डॉक्टर सिन्धू जीत सिंह, चंद्रशेखर यादव, ओम प्रकाश, शेष नारायण समेत कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी



