छात्रा से कथित दुर्व्यवहार पर शिक्षक निलंबित
- Admin Admin
- Oct 01, 2025
जम्मू, 1 अक्टूबर (हि.स.)। राजौरी ज़िले के ककोरा हायर सेकेंडरी स्कूल में एक छात्रा से कथित दुर्व्यवहार के आरोप में एक सरकारी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार स्कूल प्रिंसिपल द्वारा गंभीर आरोपों की रिपोर्ट के बाद सीईओ राजौरी ने कार्रवाई करते हुए शिक्षक अज़ाज़ अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि आरोप गंभीर प्रकृति के हैं और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए तुरंत प्रशासनिक कदम उठाना आवश्यक था।
नियम 31, जे एंड के सिविल सर्विसेज (क्लासिफिकेशन, कंट्रोल एंड अपील) रूल्स, 1956 तथा गवर्नमेंट एम्प्लॉइज (कंडक्ट) रूल्स, 1971 के तहत निलंबन आदेश जारी किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान संबंधित शिक्षक को ज़ोनल एजुकेशन ऑफिसर, ख्वास के कार्यालय से अटैच किया गया है और उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



