एसएसबी जवान की दिल का दौरा पड़ने से मौत

श्रीनगर, 06 जनवरी (हि.स.)। मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले में सोमवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एचसी महंतेश बैराना को आज सुबह बटामलू के टैटू ग्राउंड इलाके में एसएसबी 10वीं बटालियन कैंप में दिल का दौरा पड़ा। उन्होंने कहा कि उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर